

जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर देर रात दमाद ने अपने ससुराल घर जाकर जमकर हंगामा किया। दरअसल, दामाद 15 से 20 हथियारबंद युवकों को लेकर ससुरालियों के घर जा धमका। यही नहीं, उसने सास-ससुर और पत्नी की जमकर पिटाई की, जो कुछ समय से मायके में रह रही थी। जब पत्नी ने पति के साथ जाने से मना किया और भागकर घर की छत पर चढञ गई तो दामाद ने पड़ोसियों की दीवार फांद घर की छत पर चढ़ गया और पत्नी को जबरन घसीटकर अपने साथ ले गया।
माता-पिता ने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। ससुरालियों का कहना है कि उनका दामाद नशा करके उनकी बेटी के साथ मारपीट करता है और उसपर शक भी करता है। मारपीट और मानसिक तनाव से तंग आकर वह मायके आ गई थी। वहीं, पड़ोसियों ने बयान देते हुए बताया कि उसने उनके घर पर भी काफी तोड़फोड़ की और उनके बाथरूम का फ्लश तोड़ दिया।
बेटी की मां ने बताया कि दोनों परिवारों की सहमति से उनकी बेची और दामाद ने लव मैरिज की थी। शादी के 7-8 महीने तक सबकुछ ठीक था, लेकिन उसके बाद दामाद ने मार-पीट शुरू कर दी। वो इससे पहले भी दामाद के खिलाफ थाने में शिकायतें दर्ज करवा चुके हैं। दामाद ने लड़की की मां पर दातरों से हमला किया और उसके कपड़े फाड़ डाले। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस शिकायत के बावजूद भी उसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया।