Thursday, July 24, 2025
HomeBreaking Newsकोरोना की दोनों डोज लगवाने के बाद हो रहा...

कोरोना की दोनों डोज लगवाने के बाद हो रहा कुछ ऐसा, अध्ययन में हुए चौंकाने वाले खुलासे

चंडीगढ़: कोरोना वायरस को हराने के लिए जहां वैक्सीनेशन का काम तेजी के साथ किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कदम राहत वाले अध्ययन भी सामने आने लगे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अब पीजीआई चंड़ीगढ़ के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों में मृत्यु का खतरा 98 फीसदी कम हुआ। जबकि एक खुराक ले चुके लोगों में यह 92 फीसदी कम हुआ।

इस बात से मना नहीं किया जा सकता कि इस बस मिशन प्रक्रिया के बाद संक्रमित मामलों में काफी कमी आनी शुरू हो गई है। अगर भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की बात करें तो आंकड़े 50000 से भी कम हो गए हैं लेकिन अभी भी सरकार की तरफ से कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए तैयारियां तेज की गई हैं।

ऐसे में ‘एक्सक्लूसिव’ अपने पाठकों को यह सलाह देता है कि कम हो रहे हैं आंकड़ों को देखते हुए अभी इसके प्रति लापरवाही ना बरतें। करोना संबंधी सभी गाइडलाइंस की अच्छे से पालन करें मास्क को लगाकर रखे। हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें। इसी के साथ-साथ ज्यादा गैदरिंग वाली जगह से जाने से बचें।

spot_img