

मुंबई (TES): भारत में बिजली की खपत बढ़ते रहने के चलते सरकार ने फ्री सोलर पैनल योजना शुरु की है। देश में बिजली की पैदावार में कमी होने में पीएम मोदी ने सभी घरों के छत पर “Free Solar Panel Yojana 2023” के अंतर्गत फ्री सोलर पेनल लगाने की योजना शुरू की दी है। इस योजना को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य बिजली उत्पादन में कमी होने के कारण सौर ऊर्जा (Solar Energy) से बढ़ोतरी करना है। इसके साथ ही उन सभी क्षेत्रों में बिजली उपलब्ध करवाना है जहां पर इसकी कमी है।
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सोलर पैनल लगाने के लिए खुद 40 प्रतिशत खर्च करना होगा। इसके अलावा बचे 60 प्रतिशत का खर्च सरकार की ओर से दिलाया जाएगा। आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर अगले 20 सालों तक निश्चिंत हो सकेंगे। हालांकि अगर आप बड़ा सोलर पैनल लगाने की सोच रहे हैं तो आप अर्जित बिजली को हर माह 5,900 रूपए में बेच सकते हैं। ऐसे में आप इससे अच्छी इनकम कर सकते हैं।इसके लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया हम आपको विस्तार से बताते हैं।
Name Of The Yojana- PM Free Solar Panel Yojana 2023
Launched By- India Government
Department- Ministry Of New And Renewable Energy
Yojana Status- Active
Cost Of Scheme- Rs 10,000 Crore
Beneficiary- Farmers Of The Country
Time Duration Of The Scheme- 10 Years
Type Of Post- Sarkari Yojana
सौर ऊर्जा से बिजली की खपत बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने बिजली उत्पादन पर जोर देने के लिए PM Free Solar Panel Yojana 2023 शुरु किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्दी ही शुरु होने वाली है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्दी ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं इसके लिए किन दस्तावेज की जरूरत होगी…
. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है
. उम्मीदवार का आधार कार्ड होना चाहिए
. आवेदक परिवार का राशन कार्ड होना चाहिए
. बैंक की पासबुक होना जरूरी
. अपनी कृषि भूमि के दस्तावेज हो
. आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए
. पहचान पत्र की फोटो कॉपी चाहिए
. एक चालू मोबाइल नंबर होना जरूरी
. आय प्रमाण पत्र हो
PM Free Solar Panel Yojana 2023 से मिलने वाले लाभ
. बिजली की बढ़ती मांग के तहत सरकार सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करके इसकी बढ़ोतरी कर पाएगी।
. जिन क्षेत्रों में बिजली की कमी है वहां पर Free Solar Panel Yojana का लाभ मिल सकेगा।
. इस योजना के तहत सौर ऊर्जा से किसान अपने उत्पादकता को तेजी से बढ़ा पाएंगे।
. किसान अपने खेतों की सिंचाई करने के लिए सोलर पैनर के जरिए उत्पादित ऊर्जा यूज करके अपनी उत्पादकता और आय बढ़ा सकते हैं।
. इस के जरिए सौर पैनल में खर्च कम और उत्पादकता अधिक होने की संभावना है। ऐसे में आय बढ़ने के आसार अधिक है।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
देश के पीेएम मोदी ने इस योजना की शुरुआत की है। मगर अभी इसका ऑनलाइन आवेदन शुरु होना बाकी है।