Wednesday, July 23, 2025
HomeCity Newsसापों के बीच सैर कर रहे थे Jalandhar वाले,...

सापों के बीच सैर कर रहे थे Jalandhar वाले, इस पार्क में पकड़े गए 11 सांप

जालंधर (Exclusive): जालंधर में एक पार्क में रोज सैर करने वालों के आज रौंगटे खड़े हो गए जब उन्हें पता चला कि जहां वे लोग बेझिझक सैर करते थे वहाँ आसपास बड़ी मात्रा में सांप घूम रहे हैं। दरअसल मामला जालंधर के उधम सिंह नगर का है।

जालंधर में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब मशहूर पार्क में सांप ही सांप नजर आए। पार्क में करीब 11 सांपों को काबू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शहीद ऊधम सिंह नगर में स्थित पार्क में 11 सांपों को काबू किया गया है।साँप पकड़ने के लिए बकायदा सपेरों को बुलाया गया।

spot_img