Sunday, April 20, 2025
HomeLatestसांप और जहर केस: नोएडा पुलिस थाने पहुंचे Elvish...

सांप और जहर केस: नोएडा पुलिस थाने पहुंचे Elvish Yadav, 3 घंटे चली पूछताछ

नई दिल्ली (Exclusive): नोएडा पुलिस ने शहर में एक रेव पार्टी में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव से पूछताछ की है।

एल्विश यादव मीडिया की नजरों से बचने के लिए गुपचुप तरीके से सेक्टर-20 थाने में पुलिस के सामने पेश हुए। उनसे बुधवार को भी पूछताछ हो सकती है।

बता दें कि यूट्यूबर पिछले हफ्ते नोएडा में एक रेव पार्टी से सांप और सांप का जहर बरामद होने के बाद सुर्खियों में आया था। पुलिस ने पार्टी में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो एल्विश यादव का नाम सामने आया। गिरफ्तार किए गए लोगों ने कथित तौर पर खुलासा किया कि वे 26 वर्षीय बिग बॉस ओटीटी विजेता द्वारा आयोजित पार्टियों में सांपों की आपूर्ति करते थे।

हालांकि एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। यूट्यूबर ने भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा उनकी गिरफ्तारी की मांग के बाद इस मामले में मुकदमा करने की भी धमकी दी है।

spot_img