Sunday, April 20, 2025
HomeLatestमोबाईल इंटरनेट के बाद पंजाब भर में ये Service...

मोबाईल इंटरनेट के बाद पंजाब भर में ये Service भी बंद, जानें क्या

पंजाब (TES): पूरे पंजाब में थोड़ी देर पहले से सभी के मोबाइल इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी है। वहीं अब खबर आ रही है कि इंटरनेट के बाद अब एस.एम.एस. और डोंगल सर्विस भी बंद हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, कल दोपहर 12 बजे तक ऐसा ही रहने के आदेश मिले हैं। ऐसे में आम जनता को बिना नेट के कल तक रहना होगा।

इसलिए लिया ये बड़ा फैसला

बता दें, सरकार की ओर से इतना बड़ा फैसला लेने के पीछे का उद्देश्य राज्य का माहौल खराब होने से बचाना है। इसके अलावा पंजाब पुलिस ने आम जनता को शांति बनाए रखने को कहा है।

हो सकती है अमृतपाल की गिरफ्तारी

बताया जा रहा है कि अभी जालंधर के शाहकोट के नजदीक पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल को घेरा हुआ है। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की करीब 60 गाड़ियां वहां पहुंची है। वे इसपर लगातार अमृतपाल का पीछा कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने अमृतपाल के 6 समर्थकों को पकड़ लिया है। उन्हें पुलिस ने मेहतपुर थाने में रखा है, जिसे अब पूरी तरह से सील कर दिया है। ऐसे में कोई भी वहां से भागने की कोशिश नहीं कर सकता है।

ये हैं अजनाला का पूरा मामला

बता दें, 23 फरवरी को खालिस्तान खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल और उनके समर्थकों ने अमृतसर के अजनाला थाना में हमला बोल लिया था। वे बंदूकों और तलवारों को लहराते हुए गुरुद्वारा की पालिकी थाने में ले गए थे। इसके साथ उन्होंने पुलिस के कई लोगों पर जानलेवा हमला किया, जिससे वे गंभीर तौर पर घायल ह गए। ये अपने आप में ही एक निंदनीय घटना है। बता दें, उनके द्वारा ये मोर्चा अमृतपाल के करीबी लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान सिंह के गिरफ्तार होने पर किया गया था। वे अपने साथी को छुड़वाने के लिए वहां गए थे। मगर हालात को काबू करने के लिए बाद में पुलिस ने आरोपी तुफान को जेल से बाहर निकालने की घोषणा कर दी। मगर अब पुलिस अमृतपाल और उनके साथियों को पकड़ने में लगी हुई है।

 

spot_img