Wednesday, October 15, 2025
HomeLatestपंजाब में बिगड़े हालात, अब 26 अगस्त तक बंद...

पंजाब में बिगड़े हालात, अब 26 अगस्त तक बंद रहेंगे ये स्कूल

चंडीगढ़ (Exclusive): हिमाचल में हो रही बारिश के कारण पंजाब के हालात फिर बिगड़ गए हैं। यहां कई जिलों में बाढ़ आ गई है।

इस कारण राज्य के स्कूलों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल, फिरोजपुर और श्री आनंदपुर साहिब के कुछ स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं।

फिरोजपुर में 19 से 26 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है। इससे पहले श्री आनंदपुर साहिब में 18 अगस्त को 29 स्कूल और आंगनवाड़ी सैंटरों में छुट्टी कर दी गई थी, जिसे आज भी जारी रखा गया है।

पंजाब में फिर दिखा तबाही का मंजर …
बता दें कि, भाखड़ा व पौंग डैम से छोड़ा जा रहा पानी पंजाब में तबाही का मंजर लेकर आया है।

राज्य के कई जिले जलमग्न हो गए हैं और लोगों के घरों व खेतों में पानी ही पानी भर गया है।

बांधों का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है। इतने हालातों से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है, जो लोगों को लगातार रेस्क्यू करने में जुटी हैं।

spot_img