पंजाब (Exclusive): हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण पोंग और भाखड़ा में जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा। इसके चलते पोंग और भाखड़ा बांधों के फ्लडगेड लगातार आंशिक रूप से खोले जा रहे हैं। इसके कारण सतलुज नदी में पानी उफान पर है। वहीं, फिरोजपुर के फतेवाला में एक बच्चा कथित तौर पर बाढ़ के पानी में डूब गया। पंजाब के हालात चिंताजनक बने हुए हैं।
वहीं, मौसम विभाग ने पंजाब के चिंताजनक हालातों के बीच आज फिर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश व उसके नजदीकी तलहटी इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। गौरतलब है कि पंजाब के 89 गांवों में रहने वाले करीब 22,455 से अधिक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
फाजिल्का में बांध बना पाक से आने वाला पानी रोका
बीएसएफ की मदद से फाजिल्का जिला प्रशासन ने भारत-पाक सीमा पर पर कांटेदार तार के साथ 2200 मी. लंबा पुल बनाया है, ताकि पाक से ओवरफ्लो होकर आ रहे पानी को रोका जा सके। इसकी मदद से 3000 एकड़ से ज्यादा फसल बचाई जा सकती है। डी.सी. डा. सेनू दुग्गल और फाजिल्का विधायक नरिंद्र पाल सिंह सवना ने पुल की निरिक्षण कर प्रशासन के कार्य की सराहना की।
पौंग डैम से छोड़ा 68,355 क्यूसिक पानी
बता दें कि भाखड़ा और पौंग डैम में पानी का स्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है, जिसके कारण रविवार को आंशिक रूप से फ्लडगेट खोले गए। पौंग डैम से स्पिलवे द्वारा 51,183 तथा पावर हाऊस द्वारा 17,172 कुल 68,355 क्यूसिक पानी शाह नहर बैराज में छोड़ा गया जबकि भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में लगातार पानी की आवक कम होने के कारण भाखड़ा बांध का जलस्तर रविवार को 1673.62 फुट तक पहुंच गया। आज भी भाखड़ा बांध के फ्लड गेट खुले रहे।