

मुंबई (TE): अभिनेत्री दीपिका चिखलिया को भला कौन नहीं जानता है? निर्माता, निर्देशक रामानंद सागर के अति लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में सीता की भूमिका निभाकर वे घर-घर में लोकप्रिय हुई।
वहीं अब खबर आ रही हैं कि इसमें सीता माता का रोल करने वाली दीपिका दोबारा से छोटे परदे पर वापसी करने वाली है। ऐसे में वे करीब 33 साल बार छोटे परदे पर दोबारा दिखाई देंगी। बता दें, उन्होंने इससे पहले 1990 में संजय खान के सीरियल ‘द सोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ में काम किया था।
नए धारावाहिक की शूटिंग हुई शुरू
मिली जानकारी के अनुसार, दीपिका जी ने अपने नए सीरियल ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ की शूटिंग गत दिवस (30 मई) को शुरू कर दी हैं। बता दें, वे इस सीरियल में रोल अदा करने के साथ इसकी निर्माता भी हैं। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आने वाले धारावाहिक के मुहूर्त की वीडियो शेयर की थी।
दीपिका चिलखिया ने कहा
निर्माता बनने पर दीपिका जी ने कहा कि इसके पीछे कई कारण हैं। उन्होंने कहा कि एक कलाकार का रोल अदा करके वे थोड़ा उब गई थी। उन्हें अपने मनपसंद रोल नहीं मिल रहे थे। इसलिए उन्होंने खुद का प्रोडक्शन शुरू करने की सोची। वे कुछ अलग व बढ़िया काम करना चाहती है। उन्होंने कहा कि उनसे पूछा गया कि वे प्रोडक्शन और अभिनय एक साथ कर पाएंगी।
ऐसे में इसका जवाब देते दीपिका ने कहा कि, उनके मुताबिक प्रोडक्शन की जिम्मेदारी के साथ एक्टिंग करना मुश्किल होगा। इसके बाद इससे जुड़े क्रिएटिव लोगों के साथ भारी चर्चा हुई। एक्टिंग और प्रोडक्शन का काम एक साथ संभालना एक बड़ी जिम्मेदारी है। वहीं उन्होंने अपनी टीम की तारीफ करते कहा कि उनकी वजह से ये दोनों चीजें उनके लिए आसान सी हो गई।
फिल्मों व शॉर्ट फिल्में भी किया दीपिका ने काम
जानकारी के लिए बता दें, उन्होंने कुछ फिल्मों व शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है। वे ‘इससे पहले मैंने ‘गालिब’, ‘बाला’ और ‘हिंदुत्व’ जैसी फिल्में में नजर आई। मगर इनमें एक्टिंग करके उन्हें ज्यादा खुशी नहीं हुई। वे कुछ अलग और बढ़िया करने की सोच में थे। इसलिए उन्हें और भी फिल्मों को ऑफर आए। मगर उसमें भूमिका पसंद न आने पर उन्होंने इसे करने से मना कर दिया।
वहीं छोटे बैनर की फिल्मों में रोल भले ही अच्छे मिलते थे। मगर वे सही से रिलीज नहीं हो पाती थी। ऐसे में उन्होंने अब निर्माता बनने का फैसला लिया। आगे उन्होंने कहा कि उनकी शॉर्ट फिल्म ‘चोर चोर’ कई फेस्टिवल में पसंद की गई। वहां से उन्हें प्रोड्यूसर बनने की हिम्मत आई। अपने नए धारावाहिक ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ की बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक फैमिली ड्रामा शो है। इसमें आपको पारिवारिक मूल्य देखने को मिलेगा।