

मानसा (TES): बीते कुछ समय पहले दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के पिता को धमकियां मिल रही है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर भी दी थी। बता दें, उन्हें धमकी देने वाला पकड़ा गया है। कहा जा रहा है कि धमकी देने वाला बड़ा व खतरनाक व्यक्ति नहीं बल्कि 10वीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एस.एस.पी. मानसा द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस
इस मामले से जुड़ी एक प्रेस कांफ्रेंस आज मानसा के एस.एस.पी. ने की। उन्होंने जानकारी दी कि दिवंगत सिंगर के पिता बलकौर सिंह को धमकी देने वाला पकड़ा गया है। वह 14 वर्षीय नाबालिक है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि वह 10वीं में पढ़ने वाला छात्र है।
ई-मेल के जरिए दी थी धमकी
बता दें, नाबालिग ने बलकौर सिंह को ई-मेल करके धमकी भेजी थी। वहीं जांच में पाया गया कि नाबालिग किसी भी गैंगस्टर से संबंध नहीं रखता है। उसने सिर्फ धमकाने पर डराने के लिए ऐसी ई-मेल भेजी। अब इसके पीछे उसका क्या इरादा था, इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। पुलिस का कहना है कि अगली जांच में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं। मगर अभी उस नाबालिक पर आगे की जांच चल रही है।