

जालंधर (TES): पंजाब सरकार के यूट्यूब पर गाने बैन करवाने के बाद पंजाबी सिंगर जेनी जोहल ने 3 दिन बाद चुप्पी तोड़ी है।
जेनी जोहल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए न केवल पंजाब सरकार से नाराजगी जाहिर की है, बल्कि साफ तौर पर कहा कि ‘कलम नहीं रुकेगी, रोज नया गाना आएगा’। दरअसल, सिंगर जेनी जोहल ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में अपने गीत लेटर-2-CM के जरिए भगवंत मान को संबोधित करते हुए कई सवाल पूछे थे।
गाने के बोल थे कि सिद्धू की हत्या के 4 महीने बाद भी जस्टिस कहां है। गीत में सिद्धू की सिक्योरिटी की सूचना सार्वजनिक करने वाले का नाम छिपाने और पंजाब CM भगवंत मान को संबोधित करते हुए कहा गया कि ‘घर साडे वैण पए, गुंजण तुहाड़े घर शहनाइयां।’ इसके अलावा सरकारी सिस्टम पर चोट करती हुए कई सवाल सरकार से पूछे गए थे।
यूट्यूब से बैन करवाया गाना
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ा यह गीत चंद घंटे में ही वायरल हुआ और लाखों लोगों ने देखा। फिर पंजाब सरकार ने भी तुरंत इस गाने को कॉपीराइट कंटेंट के आधार पर यूट्यूब से बैन करवा दिया था।