इंटरनेशनल डेस्क (TES): नेपाल के ‘यति एयरलाइंस’ के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर भला कौन नहीं जानता है? वहीं अब इससे जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि सिंगापुर का परिवहन मंत्रालय नेपाल के जांच अधिकारियों द्वारा अनुरोध करने पर ‘यति एयरलाइंस’ के हादसे का शिकार हुए विमान-691 के ब्लैक बॉक्स की जांच कर सकता है।
इस बात की जानकारी देते अधिकारियों ने बताया कि नेपाल के ‘यति एयरलाइंस’ का विमान 15 जनवरी को पोखरा एयरपोर्ट पर लेंड करते समय अचानक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयंकर था कि विमान में मौजूद 72 यात्रियों में से कोई भी बच नहीं पाया। ऐसे में परिवहन मंत्रालय (एमओटी) के प्रवक्ता का कहना है कि एमओटी का परिवहन सुरक्षा जांच ब्यूरो (टीएसआईबी) विमान के फ्लाइट रिकॉर्डर से डेटा को इक्ट्ठा करके विश्लेषण करेगा।
बता दें, ये विश्लेषण 2007 में स्थापित हुए टीएसआईबी के ‘फ्लाइट रिकॉर्डर रीडआउट’ केंद्र में होगा। ‘स्ट्रेट्स टाइम्स’ का कहना है कि जांच की प्रगति, निष्कर्षों आदि सभी जानकारी नेपाली जांच प्राधिकरण के जरिए कंट्रोल होगी। वहीं फ्लाइट रिकॉर्डर या ब्लैक बॉक्स, एक फ्लाइट संंबंधी जानकारी उदाहरणस्वरूप उपकरण से जुड़ी चेतावनी और ऑडियो रिकॉर्डिंग को रिकॉर्ड करते हैं। इसके जरिए किसी घटना के होने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सकता है।
दूसरी ओर ‘वाशिंगटन पोस्ट’ की एक खबर के मुताबिक, नेपाल का जांच दल 27 जनवरी दिन शुक्रवार को उस डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर को इक्ट्ठा करके वापस सिंगापुर चले जाएंगे। वहीं ‘काठमांडू पोस्ट’ ने अपनी एक खबर में कहा कि ब्लैक बॉक्स की जांच में करीब 1 सप्ताह का समय लग सकता है। साथ ही इसके लिए किसी तरह का भुगतान नहीं होगा।
एमओटी और नेपाल के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा विमान दुर्घटना की जांच में सहायता देने के लिेए फरवरी 2020 में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर मंजूरी दी थी। इसके अनुसार, इन ब्लैक बॉक्स की जांच सिंगापुर परिवहन मंत्रालय करेगा। एमओटी के प्रवक्ता ने बताया है कि एमओयू के दायरे में जांच सुविधाओं के साथ उपकरणों का इस्तेमाल शामिल होता है। इसमें फ्लाइट रिकॉर्डर रीडआउट सुविधा के साथ प्रशिक्षण करना होता है।