Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestगोल्डन टेंपल के पास ईसाई धर्म का प्रचार पर...

गोल्डन टेंपल के पास ईसाई धर्म का प्रचार पर फूटा सिख संगत का गुस्सा, भाजपा नेता ने लगाए ये बड़े आरोप

अमृतसर (Exclusive): गुरुओं की नगरी अमृतसर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, अमृतसर के गोल्डन टेंपल के पास एक पुलिसकर्मी को धर्म परिवर्तन करते देखा गया, जिसके बाद सिख कोम आक्रोश में आ गई।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक पगड़ी पहने हुए एक पुलिसकर्मी ईसाई धर्म परिवर्तन करवा रहा है। इसके बाद से ही सिख संस्थाओं में भारी रोष है और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से इस मामले पर सख्त एक्शन लेने के लिए कहा है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने इस मामले का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, ” गोल्डन टेंपल के पास एक पगड़ीधारी पुलिस कर्मचारी दिनदहाड़े कुछ लोगों को ईसाई धर्म की दीक्षा दे रहा है और इलाज के नाम पर उनका धर्म परिवर्तन कर रहा है।” भाजपा नेता आरोप लगाए कि पगड़ीधारी पुलिसकर्मी माहल गांव में स्थित चर्च में पादरी का काम भी करता है।

भाजपा नेता आरपी सिंह कहा है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भी उसी क्षेत्र में रहते हैं। फिर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि SGPC क्या सुखबीर बादल के किसी के दबाब में है। राज्य में ईसाइयों की आबादी 20% है और क्या यह चुनाव में मायने रखता है।

उन्होंने कहा कि सिख भेष में पुलिसकर्मी सरेआम धर्म परिवर्तन करवा रहा है। क्या हम अब इसे इंतजार करेंगे कि कब ईसाई हमारे संस्थानों और गुरुद्वारों पर कब्जा कर लें।

वहीं, इसी बीच पुलिस के ASI ने इस पूरे मामले पर माफी मांगी और कहा कि यह मामला धर्म सिंह मार्किट का था, जहां एक व्यक्ति बीमार था इसलिए उस पुलिसकर्मी ने उसने उसके लिए प्रार्थना की थी।वह किसी तरह का कोई धर्म परिवर्तन नहीं करवा रहा था। उन्होंने कहा कि सिख भी हमारे भाई हैं। अगर उसकी प्रार्थना से किसी को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं।

spot_img