

जम्मू (Exclusive): जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक सिख युवती के अपहरण और जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह कराने के मामले से लोगों में आक्रोश है। बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग श्रीनगर में सड़कों पर उतर आए और रविवार को प्रदर्शन किया।
पुलिस का कहना है कि उसने 18 साल की युवती को छुड़ा लिया है और उसे किडनैप करने के आरोपी 29 साल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को अब उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
श्रीनगर पुलिस के एसपी (नॉर्थ) मुबाशिर हुसैन ने कहा, ‘लड़की को बचाया गया और फिर कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद से उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया है।’
सिख समुदाय के लोगों का आरोप है कि दो और लड़कियों का अपहरण किया गया था, लेकिन सिर्फ एक को ही अब तक छुड़ाया जा सका है। रविवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के चेयरमैन मनजिंदर सिंह सिरसा श्रीनगर पहुंचे और समुदाय के लोगों के साथ आंदोलन में हिस्सा लिया।
सिरसा ने कहा, ‘हम यहां बंदूक की नोक पर दो लड़कियों का अपहरण किए जाने के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन कर रहे हैं। उन लड़कियों का जबरन बुजुर्ग लोगों के साथ निकाह करा दिया गया।
यहां तक कि उनके परिवार के लोगों को कोर्ट में एंट्री तक नहीं करे दिया गया। हम लोगों ने कोर्ट के बाहर आंदोलन किया है। उसके बाद ही एक लड़की को हमारे पास भेजा गया है। यह जबरन धर्मांतरण है।’
Read More
- कैप्टन-सुखबीर के बीच फंसे कांग्रेसी नेता सेखड़ी की तबीयत बिगड़ी
- WhatsApp ला रहा है दो कमाल के फीचर, इन फोन वालों को होगा फायदा
- पंजाब पुलिस में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी खबर, अब पुलिस ही पास करवाएगी फिजिकल टेस्ट
- वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद कैसा होगा कोरोना संक्रमण का असर? क्या कहती है रिपोर्ट
- अब सितंबर नहीं इस महीने तक आएगी कोरोना वायरस की तीसरी लहर!




