पंजाब (TES): अमृतपाल का मसला देशभर में गर्माया हुआ है। जहां कुछ लोग अमृतपाल का साथ दे रहे हैं, वहीं से लोग उसका विरोध भी कर रहे हैं। ऐसे में अब खबर आई है कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के खिलाफ रोष प्रकट करने के लिए सिख समुदाय सड़कों पर उतरा है। वे अमृतपाल को गिरफ्तार कर फांसी की मांग कर रहे हैं।
सिख समुदाय ने कही ये बात
सिख समुदाय अमृतपाल के खिलाफ और शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के पक्ष में सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने एक ‘बाइक तिरंगा यात्रा’ भी निकाली है। उन्होंने इसके द्वारा अमृतपाल को देश का गद्दार कहा है।
ऐसे दें फांसी
रोष प्रकट करते सिख समुदाय का कहना है कि अमृतपाल हिंदुस्तानी नहीं है। ऐसे में उसे अफगानिस्तानी तरीके से यानी सड़क के बीच चौराहे में लाकर फांसी की सजा देनी चाहिए। सिख समुदाय का कहना है कि अमृतपाल ने देश व सिखों के साथ गद्दारी की है।
गुडगांव के मानेसर से धारूहेड़ा तक हुआ बाइक रैली
बात बाइक रैली की करें तो ये गुडगांव के मानेसर से शुरू होकर धारूहेड़ा तक की गई। इसमें करीब 3.500 बाइक राइडर्स शामिल हुए थे। बता दें, तिरंगा बाइक यात्रा में शहीद भगत सिंह के भतीजे किरनजीत और सुखदेव के पौत्र अनुज थापर ने भी हिस्सा लिया था। सभी बाइक राइडर्स ने करीब 35 किमी तक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने अमृतपाल के हिंदुस्तानी न होने के नारे लगाएं। इसके साथ ही कहा कि उसे सच्चे हिंदुस्तानी का दर्जा नहीं दिया जा सकता है। ऐसे में जितना जल्दी हो सके उसकी गिरफ्तारी कर उसे फांसी दी जाए।