Sunday, July 27, 2025
HomeLatestसिद्धू ने केजरीवाल के 'सीएम सर्च अभियान' पर उठाए...

सिद्धू ने केजरीवाल के ‘सीएम सर्च अभियान’ पर उठाए सवाल

चंडीगढ़ (TES): नवजोत सिद्धू आज चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे हैं जिस दौरान उन्होंने ‘आप’ सी.एम. फेस को स्कैम बताया है। उन्होंने कहा कि आप ने एक फोन नंबर जारी किया था जिस पर वह लोगों से सी.एम. फेस के लिए फीड बैक की जानकारी लेना चाहते थे परंतु सिद्धू ने इस पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि 4 दिनों में 21 लाख कॉल आना असंभव है। उन्होंने कहा कि आप ने काल डिटेल की गलत आंकड़ा दिया है। सिद्धू ने कहा कि वह पंजाबियों को गुमराह नहीं होने देंगे।

सिद्धू ने कहा कि वह आप का मुखौटा उतार कर ही सांस लेंगे। उन्होंने कहा कि सी.वाई.एल. को लेकर केजरीवाल का कोई स्टेंड नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब को लोगों को बेवकूफ बनाया है। उन्होंने कहा कि 24 घंटों में 5 हजार से ज्यादा कॉल आना असंभव है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग कमीशन को इस मामले बारे शिकायत भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि 21 लाख कॉल डिकोड करने के लिए एक साल लगेगा। सिद्धू ने केजरीवाल को फेक आंकड़ा देने का मास्टरमाइंड बताया।

सिद्धू ने इस दौरान केजरीवाल पर व्यंग्य भी कसे ‘बेगानी शादी, केजरीवाल दीवाना’ और केजरीवाल को 21 लाख कॉल डिटेल देने के सबूत बारे भी बात की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब के लोगों से माफी मांगे।

spot_img