Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestसजा पूरी होने से एक महीना पहले जेल से...

सजा पूरी होने से एक महीना पहले जेल से रिहा हो सकते हैं Sidhu, पढ़ें कैसे?

पटियाला (TES): बीते दिनों गणतंत्र दिवस के मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू के सजा पूरी करने से पहले रिहा होने की खबर आई थी। मगर बाद में इसपर मान सरकार का कोई फैसला नहीं आया है। ऐसे में उनकी रिहाई नहीं हो पाई। मगर अब कहा जा रहा है कि सिद्धू अपनी सजा पूरी होने से करीब डेढ़ महीने पहले ही जेल से बाहर आ सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उनकी सजा 19 मई को पूरी होगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, जेल में बंद सभी कैदियों को हर महीने 4-5 दिन की माफी मिलती है। इसमें वे माह शामिल नहीं होते जिसमें दोषी को जेल भेजा और रिहा करना हो। ये माफी मिलने के पीछे का कारण दोषी के जेल में किए काम और अच्छे बर्ताव पर निर्भर करती है।

बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू को बीते साल 20 मई को जेल में भेजा गया था। इस दौरान एससी ने उन्हें 1 साल का सश्रम कारावास की सजा दी थी। ये सजा उन्हें एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करने के जुल्म में दी गई थी। जानकारी के लिए आपको बता दें, कि 1988 में कार पार्किंग को लेकर उनका एक विवाद हुआ था, जिसमें एक 65 साल के गुरनाम सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने कहा कि सिद्धू ने उस बुजुर्ग व्यक्ति के मारपीट की और उसकी मौत हो गई।

वहीं अब नवजोत सिद्धू के इस केस में माफी की मियाद 1 जून 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक गिनी जाएगी। ऐसे में अगर हर महीने 5 दिन की उन्हें माफी मिल जाएं तो उन्हें 9 मास में 45 दिनों की राहत मिल सकती है। इसके मुताबक वे अप्रैल के पहले सप्ताह की जेल के रिहा हो सकते हैं। इसके अलावा अगर उन्हें हर महीने 4 दिन माफी मिलते तो वे अप्रैल के दूसरे सप्ताह जेल से रिहा हो सकते हैं।

वहीं इस मामले में सिद्धू के वकील हरिंदर पाल वर्मा ने कहा है कि इस केस में जो नियम लागू किए जाए इसके मुताबिक वे अप्रैल के दूसरे हफ्ते जेल से रिहा हो आएंगे। इसके अलावा गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहाई नहीं मिने पर सिद्धू ने कहा कि ये उनका नसीब है। ऐसे में वे किसी भी तरह से हताश नहीं हैं। वे जीवन की हर समस्या से गुजरने के लिए डट कर मुकाबला करने को तैयार हैं।

 

spot_img