

मोगा(Exclusive) पंजाब (Punjab) कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)का मोगा (Moga) में किसानों (farmers) ने विरोध (protest) किया।
किसानों के तीखे विरोध के कारण सिद्धू करीब डेढ़ घंटा देरी से मोगा के प्राइम फार्म में आयोजित रैली में पहुंच सके। सिद्धू ने पूर्व बादल सरकार पर प्रहार किए पर अपनी सरकार पर ही उंगली उठा बैठे।
नवजोत सिंह सिद्धू ने पुराने दावे दोहराते हुए कहा निजी कंपनियों के साथ बिजली समझौता को रद करके पंजाब में आने वाली कांग्रेस सरकार इन कंपनियों से 65,000 करोड़ रुपये की वसूली करेगी।
सिद्धू ने अपना और पिता का नाम लेते हुए वचन दिया कि वे पंजाब में आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार बनाकर माफिया मुक्त सरकार देंगे। हालांकि इस दौरान वह दो साल पहले मोगा को 100 करोड़ देने का वादा भूल बैठे।
नवजोत सिंह सिद्धू ने भ्रष्टाचार और माफिया राज पर जमकर प्रहार किए लेकिन मंच पर भी हाल ही में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से चल रहे कृषि के मामले में विवादों में घिरे बाघापुराना से कांग्रेस विधायक दर्शन सिंह बराड़ साथ बैठे रहे।
पूरे भाषण में माफियाओं पर हमला करते हुए उन्होंने दर्शन सिंह बराड़ के मामले का कोई जिक्र नहीं किया।