Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking Newsसिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के नए ‘कैप्टन’, 4 कार्यकारी...

सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के नए ‘कैप्टन’, 4 कार्यकारी अध्यक्षों की भी हुई नियुक्ति

नई दिल्ली (exclusive) पंजाब कांग्रेस संकट के बीच बड़ा फैसला आखिरकार ले लिया गया है।कांग्रेस पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) को पंजाब प्रदेश अध्यक्ष (कैप्टन) (‘Captain’)चुन लिया है। पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए चार कार्यकारी अध्यक्षों (4 executive presidents)भी बनाए गए हैं।

इसके लिए केसी वेणुगोपाल की तरफ से पत्र जारी कर दिया गया है। पत्र में लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह फैसला लिया है किजिन लोगों को प्रदेश में वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया गया है उसमें संगत सिंह, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा का नाम शामिल है। यानी अब साफ हो गया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और राज्य में कांग्रेस की कमान नवजोत सिंह सिद्दू के हाथ होगी।

अब साफ हो गया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और राज्य में कांग्रेस की कमान नवजोत सिंह सिद्दू के हाथ होगी. लेकिन इससे विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा है, बल्कि इससे विवाद बढ़ सकता है.दरअसल, तमाम विधायकों ने रविवार को ही सोनिया गांधी को पत्र लिखा था, इसमें नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष पद नहीं सौंपने की गुजारिश की गई थी।

 

spot_img