Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestआज लेंगे सिद्धार्थ और कियारा सात फेरे, बेहद दिलचस्प...

आज लेंगे सिद्धार्थ और कियारा सात फेरे, बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

नई दिल्ली (TES): बॉलीवुड कपल मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज शादी करके एक-दूसरे के होने जा रहे हैं। दोनों अपनी शादी रॉयल तरीके से करने वाले हैं। बता दें, वे शादी करने के लिए राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में पहुंचे हैं। उनके इस खास पल में दोनों के परिवार, दोस्त, रिश्ते व बॉलीवुड सेलेब्रिटीज शामिल होंगे। वहीं उऩके फैंस तो कपल के शादी की तस्वीरें देखने का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।

मगर क्या आप जानते हैं कि इस बॉलीवुड कपल की लव स्टोरी शुरु कैसे हुई? चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में दोनों की लव स्टोरी से जुड़ी कुछ खास व दिलचस्प बातें बताते हैं..


ऐसे शुरु हुई सिड-कियारा की लव स्टोरी

इस प्यारे से कपल के प्यार की शुरुआत उनकी एक फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर ही हुई। बता दें, इससे पहले दोनों ही एक-दूसरे को जानते नहीं थे। दोनों पहली बार फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ की रैप अप पार्टी में मिले थे। इसके बाद दोनों ही फिल्म शेरशाह के लिए सिलेक्ट हो गए। शूटिंग के दौरान दोनों की आपस में नजदीकियां बढ़ी और ये प्यार में जल्द ही बदल गई।

साउथ अफ्रीका में मनाया था नया साल

भले ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखने की बहुत कोशिश की। मगर फिर भी हर कोई उन्हें नोटिस कर ली लेता था। बता दें, 2019 में दोनों ने एक साथ साउथ अफ्रीका नया साल मनाया था। वहीं कपल एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। इसके बाद ही दोनों के रिलेशनशिप की बात होने लगी थी। बता दें, पूरे 2 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ही कपल ने 2021 में अपने रिश्ते के बारे में अपने-अपने पेरेंट्स को बताया। इसके बाद सिड ने अपनी फैमिली के साथ कियारा की मुलाकात करवाई।

सिद्धार्थ ने कियारा की बर्थडे पार्टी की थी आयोजित

जानकारी के लिए बता दें कि 2021 में कियारा के जन्मदिन की पार्टी भी सिद्धार्थ खासतौर पर वहां आए थे। उन्होंने पार्टी को अच्छे से होस्ट भी किया था। बताया जा रहा था कि ये पार्टी खुद सिद्धार्थ ने ही दी। वहीं कॉफी विद करण शो में सिड ने अपनी लेडी लव कियारा आडवाणी का मोबाइल नंबर ‘Ki’ नाम से सेव किया है, इस बात को कुबुला था।

कपिल के शो में अक्षय ने भी खोली थी दोनों की पोल

बता दें, कपिल शर्मा के एक शो में एक बार एक्टर अक्षय कुमार ने दोनों के रिलेशनशिप को लेकर एक कमेंट किया था। वहीं फिल्म लक्ष्मी के प्रमोशन दौरान भी सभी कियारा को सिड का नाम लेकर टीज करते थे।

spot_img