जम्मू कश्मीर (TES): देश के जम्मू-कश्मीर से राज्य जांच एजेंसी (SIA) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी वित्तपोषण के केस में आज सुबह (18 मार्च को) SIA ने उनके कई अड्डों पर रेड मारी है।
अधिकारियों ने दी ये जानकारी
इस बात की जानकारी देते अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिलों में कई परिसरों पर छापा मारा है। अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों के ठिकाने पर छापेमारी हुई है। उनमें सरजन बरकटी के रिश्तेदार भी है।
बताया जा रहा है कि रकटी 2016 में घाटी की सड़कों पर हुए प्रदर्शनों के समय चर्चा में आ गया था। इसपर अधिकारियों ने कहा कि रेड के समय उन्हें पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सेना के एसआईए अधिकारियों ने भी सहायता की। इसपर उनका कहना है कि छापेमारी आतंकवादी वित्तपोषण से संबंधित के एक में जारी जांच का भाग था।
इस जिलों में पड़ी रेड
बताया जा रहा है कि अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और श्रीनगर आदि जिलों में रेड पड़ी है। वहीं एसआईए कश्मीर में पहले दर्ज केस में छापेमारी की है। इसके अलावा श्रीनगर में मोहम्मद हनीफ भट के घर पर एजेंसियों द्वारा सर्च अभियान शुरु किया है। अधिकारियों की दूसरी टीम के गुलाम अहमद लोन के बेटे अब्दुल हमीद निवास पर भी रेड मारी गई।