

दिल्ली (Exclusive): कोरोनावायरस के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए वैक्सीनेशन को तेज किया गया है। हालांकि वैक्सीनेशन प्रक्रिया के तीसरे दौर के अंतिम चरण होने के बावजूद अभी भी कई लोगों के मन में इसके लिए डर बना हुआ है। ग्रामीण इलाकों की बात करें तो डाटा और भी बेहद खराब है।
लोगों में अभी भी वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता नहीं आई है। इसी बीच एक और बड़ा सवाल जो बना हुआ है वह यह है कि क्या गर्भवती महिलाओं को वैक्सीनेशन लगवानी चाहिए? इस सवाल को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
लेकिन आईसीएमआर की तरफ से इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए डायरेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि वैक्सीन गर्भवती महिलाओं को दिया जा सकता है। वैक्सीन गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद है। उन्हें वैक्सीन दिया जाना चाहिए।
उन्होंने साफ कहा कि आंकड़ों में देखा गया है कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान गर्भवती महिलाएं और बच्चे बेहद प्रभावित हुए थे ऐसे में भारत में बच्चों पर वैक्सीनेशन का फाइनल ट्रायल जारी है इसी के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण करवाना चाहिए ताकि आगे आने वाले समय में उनकी इम्यूनिटी कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए मजबूत बनी रहे।