Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestनए साल पर Punjab में फीकी रहेगी सरकारी कर्मचारियों...

नए साल पर Punjab में फीकी रहेगी सरकारी कर्मचारियों की खुशियां, ये Scheme नहीं होगी लागू

चंडीगढ़ Exclusive: नया साल शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। वहीं इस बीच पंजाब के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। मामला ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) से जुड़ा है।

दरअसल, पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार को सूचित किया है कि वह अपने कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) ही जारी रखेगा। पिछले एक महीने से सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मोर्चा खोल रखा है। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर लगभग सभी की नजरें टिकी हुई थी।

बता दें कि, लोकसभा मैंबर नबा कुमार सरियाणा, दीपक बैज, कृपाल बालाजी तुमाने ने वित्त मंत्री से पूछा था कि क्या सरकार ओपीएस को बहाल करने का प्रस्ताव रखेगी। अगर हां तो इसके बारे में देरी के कारण बताए जाएं।  

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल की सरकारों ने केंद्र सरकार/पेंशन फंड रेगुलेटरी व डिवेलपैंट अथार्टी को उनके कर्मचारियों के लिए पेंशन स्कीम में वापिस जाने के फैसले के बारे में सूचित किया है।

केंद्र सरकार ने अपना रुख किया साफ

हालांकि अब केंद्र सरकार ने इसको लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। सोमवार को लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि इस स्कीम की बहाली को लेकर सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव नहीं है।

spot_img