Sunday, July 27, 2025
HomeLatestडेरा प्रेमी की हत्या करने वाले शूटरों को सब...

डेरा प्रेमी की हत्या करने वाले शूटरों को सब इंस्पेक्टर के बेटे ने दी पनाह

कोटकपूरा (TES): डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार की हत्या के मामले में दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए तीन शूटरों को भी कोटकपूरा पुलिस ने मामले में नामजद कर लिया है। इसमें जतिंदर जीतू समेत दोनों नाबालिगों के नाम शामिल हैं।

डेरा प्रेमी की हत्या करने वाले आरोपियों को पटियाला में पनाह देने के आरोप में रामपुरा में तैनात एक सब इंस्पेक्टर के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इससे पहले कोटकपूरा पुलिस ने फरीदकोट के दो शूटर भूपिंदर गोल्डी और मनप्रीत उर्फ मनी के अलावा वारदात की साजिश रचने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और फरीदकोट जेल के हवालाती मोगा निवासी जतिंदर सिंह राजू को मामले में नामजद किया है।

गोल्डी बराड़ के इशारे पर दिया था वारदात को अंजाम

घटना के बाद थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने मृतक प्रदीप सिंह राजू की पत्नी सिमरन के बयान पर छह अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया था और पड़ताल के आधार पर उक्त केस में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ समेत चार आरोपियों को नामजद कर लिया है।

घटना के कुछ समय बाद ही गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ले ली थी और दिल्ली के स्पेशल सेल की गिरफ्त में आए तीन आरोपियों ने भी प्राथमिक पूछताछ में खुलासा कर दिया है कि वारदात को गोल्डी बराड़ के इशारे पर ही अंजाम दिया गया है।

spot_img