

मानसा Exclusive: पंजाब के मानसा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसे देख आप भी भावुक हो जाएंगे। दरअसल, यहां एक जिंदा इंसान को कब्रिस्तान में ले जाकर फेंक दिया गया।
बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में दो लावारिस मरीज भर्ती थे। उनका इलाज ठीक से नहीं चल रहा था। वे दोनों एचआईवी, काला पीलीया और टीबी से पीड़ित थे। इसी दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने उनसे छुटकारा पाने के लिए तरकीब निकाली।
उन्होंने एंबुलेंस के चालक से कहा कि वो दोनों मरीजों को कहीं सुनसान जगह पर फेंक आए। एंबुलेंस चालक ने एक को उसने सड़क के किनारे फेंक दिया। वहीं दूसरे को वो जीते जी एक क्रबिस्तान में कब्रों के पास फेंक आया।
सड़क किनारे फेंके गए मरीज की मौत हो गई। हालांकि दूसरे मरीज को दोबारा मानसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला उजागर होने के बाद अब सीएमओ मानसा ने इसकी जांच कराने की बात कही है।