

तरनतारन (Exclusive): पंजाब के गुरुद्वारा साहिब से एक बाद फिर शर्मनाक खबर सामने आई है। दरअसल, नौशहरा पन्नूआं कस्बा में स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा हिसोआण साहिब में शुक्रवार रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात गुरुद्वारा साहिब में अज्ञात व्यक्ति दाखिल हुए और गुलक से करीब डेढ़ लाख रुपए की राशि चोरी कर ली। इसके बाद सभी चोर मौके से फरार हो गए। पुलिस चौकी नौशहरा पन्नूआं की मामला दर्ज करवा दिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी देते हुए गुरुद्वारा समिति अध्यक्ष सतनाम सिंह ने बताया कि बीती रात नकाबपोश व्यक्ति गुरुद्वारे में लोहे वाले गेट को तोड़कर दाखिल हुए। फिर आरोपियों ने गुरुद्वारा साहिब की गोलक बाहर निकालकर उसे तोड़ दिया और उसमें मौजूद करीब डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
जब ग्रंथी सिंह के साथ सुबह करीब साढ़े 3 बजे नितनेम करने के लिए गुरुद्वारा साहिब पहुंचे तो उन्हें पूरी घटना की जानकारी मिली। इससे सिख संगत में भारी रोष आ गया। सिख संगत ने पुलिस से चोर चोर को जल्दी पकड़ने की मांग की है।
उधर, चौकी इंचार्ज का कहना है कि पुलिस द्वारा गुरुद्वारा साहिब के कैमरा फुटेज खंगाल ली है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। आरोपियों को पकड़ने के बाद सख्त सजा दी जाएगी।