Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestShahrukh Khan ने की फाइटर की तारीफ, Hrithik-Deepika के...

Shahrukh Khan ने की फाइटर की तारीफ, Hrithik-Deepika के लिए कही ये बात

मुंबई (Exclusive): ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ का टीज़र 8 दिसंबर यानि कल को रिलीज हो चुका है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म का टीजर फैंस को खूब पसंद आरहा है। प्रशंसकों द्वारा पूरे दिन एक्स पर फिल्म को ट्रेंड करने के बाद शाहरुख खान ने भी ‘फाइटर’ के टीज़र की जमकर सराहना की।

शाहरुख खान ने एक्स पर लिखा, “केवल एक चीज जो @iHrithik @Deepikapadukone @AnilKapoor से अधिक सुंदर हो सकती है, वह है @justSidAnand का अपनी फिल्मों को प्रस्तुत करने का तरीका। हर तरफ बहुत अच्छा लग रहा है और आखिरकार सिड में हास्य की भावना विकसित हो गई है।आप मजाक कर रहे होंगे’ भाई!! सभी को शुभकामनाएं। उड़ान के लिए तैयार।”

बता दें कि फाइटर में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर मुख्य किरदार में है। फिल्म में ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ और अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह की भूमिका निभा रहे हैं।

1 मिनट 43 सेकंड के इस टीजर में कलाकारों को आसमान से स्टंट करते हुए दिखाया गया है। वहीं, ऋतिक जेट भारतीय तिरंगा लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी , 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

spot_img