Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestशाहिद की पहली फिल्म को पूरे हुए 20 साल,...

शाहिद की पहली फिल्म को पूरे हुए 20 साल, पत्नी मीरा ने यूं बनाया पति के इस दिन को खास

मुंबई (TE): बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की एक्टिंग व डांस के लोग दीवाने हैं। वहीं स्टार किड होने के बावजूद भी उन्हें फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने में लंबा संघर्ष करना पड़ा। बता दें, उन्होंने कई फिल्मों में बैकस्टेज डांसर के तौर पर काम किया है। मगर अब वे सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

पहली फिल्म को हुए 20 साल

बता दें, शाहिद ने फिल्म ‘इश्क विश्क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 2003 में रिलीज हुई यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी थी। फिल्म में उनके चार्मिंग लुक ने हर किसी का दिल जीतने का काम किया। बता दें, आज इस फिल्म को पूरे 20 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में इसकी खुशी में एक्टर की पत्नी मीरा ने एक खास व ग्रैंड पार्टी की तैयारी की है।

मीरा ने शेयर की पार्टी की झलक

पति के इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए पत्नी मीरा ने ग्रैंड पार्टी रखी है। वहीं उन्होंने पार्टी की सजावट की झलक अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिखाई है। इसमें एक बड़ी सी रील के साथ शाहिद की फोटो लगी नजर आ रही है। पिंक-पर्पल कलर के बैंकग्राउंड पर ‘Celebrating Glorious Years’ लिखा है। इसी अलावा साथ में 20 अंक की एलईडी लाइट भी रखी है।

बता दें, शाहिद ने बैंकग्राउंड डांसर के तौर पर कई फिल्मों में काम किया। इसके अलावा फिल्मी करियर शुरु होने से पहले वे करीब 100 बार रिजेक्ट हुए थे। मगर आज वे एक सुपरस्टार के तौर पर माने जाते हैं। वहीं बच्चे से लेकर हर उम्र के लोग उन्हें पसंद करते हैं।

 

spot_img