जम्मू (Exclusive): अपने कॉमेडी-ड्रामा ‘डंकी’ की रिलीज से कुछ दिन पहले सुपरस्टार शाहरुख खान जम्मू में प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे और माता का आशीर्वाद लिया।
शाहरुख के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्हें सुरक्षा के बीच तीर्थयात्रियों के साथ चलते देखा जा सकता है। हालांकि शाहरुख ने इसे लो प्रोफाइल रखा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख काले चश्मे और काली हुड वाली जैकेट में दिखें। इस दौरान एक्टर अपने सिक्योरिटी गार्ड से घिरे हुए थे।
Bollywood actor Shah Rukh Khan visited Mata Vaishno Devi shrine earlier today. pic.twitter.com/hGzFQoQLvN
— Jammu Tribune (@JammuParivartan) December 12, 2023
बता दें कि इससे पहले वह जनवरी में फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की रिलीज से पहले भी श्री वैष्णों देवी के दरबार में नतमस्तक हुए थे। फिलहाल उनकी अगली रिलीज ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
डंकी में शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर हैं। ‘डंकी’ JIO स्टूडियोज, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति है, जो राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित है। ‘डंकी’ चार दोस्तों की विदेशी तक पहुंचने की उनकी खोज की एक दिल छू लेने वाली कहानी है।