Thursday, May 15, 2025
HomeLatestपंजाब में ‘शगुन‘ घोटाला, 51,000 रुपए के लिए किया...

पंजाब में ‘शगुन‘ घोटाला, 51,000 रुपए के लिए किया ये ‘फर्जी’ काम

मोगा (Exclusive ) पंजाब के मोगा में अब ‘शगुन‘ घोटाला(‘Shagun’ scam) सामने आया है जिसके तहत सरकार की शगुन योजना के 51,000 रुपये के लिए शादी के फर्जी दस्तावेज (fake marriage documents) जमा कराये जाने लगे हैं।

जिला प्रशासन सूत्रों ने आज बताया कि योजना के तहत दलितों, पिछड़े वर्गों और विधवाओं की बेटी की शादी के अवसर पर पहले 21 हजार रुपये की वित्तीय सहायता का प्रावधान था जो इस साल से बढ़ाकर 51हजार रुपये किया गया है।

इस योजना के तहत कुछ मामले ऐसे सामने आये हैं जिनमें शादी के फर्जी कार्ड या फर्जी प्रमाणपत्र सरपंचों या पार्षदों से साक्ष्यांकित कराकर जमा करवाए गये हैं।

मोगा उपायुक्त (Moga Deputy Commissioner) संदीप हंस ने सरपंचों व पार्षदों को चेतावनी दी है कि वह दस्तावेजों को साक्ष्यांकित तथ्यों की पुष्टि के बाद ही करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोगा जिला प्रशासन को करीब 20 ऐसे दावे प्राप्त हुए हैं और यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि दावों की पुष्टि की प्रक्रिया अभी जारी है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार योजना का लाभ उठाने के लिए शादी से 30 दिन पहले आवेदन किया जा सकता है लेकिन कुछ मामलों में एक साल पहले हो चुकी शादी के लिए भी योजना के तहत आवेदन किये जा रहे है।

 

spot_img