Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestफिर मुसीबत में फंसी Shabana Azmi, लोगों को Tweet...

फिर मुसीबत में फंसी Shabana Azmi, लोगों को Tweet कर किया आगाह

मुंबई (Exclusive): बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी हाल ही में रिलीज़ हुई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सफलता का मजा ले रही हैं। मगर, इसी बीच शबाना के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें जेल जाना पड़ गया। दरअसल, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर बताया कि कोई उनके नाम का सहारा लेकर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहा है। ऐसे में उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के लिए जेल जाना पड़ा।

शबाना की टीम ने एक ट्वीट में लिखा, ‘यह हमारे संज्ञान में आया है कि हमारे कुछ सहकर्मियों और सहयोगियों को कथित तौर पर शबाना आजमी का मैसेज मिला। यह साफतौर पर धोखाधड़ी की कोशिश है, जो मैंसेजर को खरीददारी करने के लिए कहते हैं।”

उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा, “कृपया शबाना जी की ओर से आपके पास आने वाले किसी भी कॉल/मैसेज का उत्तर न दें। यह एक साइबर अपराध है और हम पुलिस में शिकायत कर रहे हैं। फिलहाल जिन दो नंबरों से ये संदेश रिपोर्ट किए गए हैं वे हैं +66987577041 और +998917811675। धन्यवाद।”

गौरतलब है कि शबाना आजमी 2 साल पहले ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुकी हैं। दरअसल, उन्होंने ऑनलाइन शराब की होम डिलीवरी के लिए एडवांस में पेमेंट किया था लेकिन लंबे समय तक उन्हें सामान प्राप्त नहीं हुआ। तब उन्हें पता चला कि वह ऑनलाइन फ्राड का शिकार हो गई हैं।

spot_img