Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestPunjab में फैली सनसनी, मां ने मासूम बच्चे संग...

Punjab में फैली सनसनी, मां ने मासूम बच्चे संग नहर में लगाई छलांग

फरीदकोट (EXClUSIVE): पंजाब में उस वक्त सनसनी फैल गई जब नहर में एक मां-बच्चे की लाश मिली। फरीदकोट में सरहिंद नहर से मां व बच्चे का शव मिला है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को नहर में से बाहर निकाला। फरीदकोट थाने के एएसआई जगतार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया। इसके बाद शव को पोस्टपार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने बताया कि महिला ने बच्चे को कस कर अपने साथ बांधा हुआ था। इससे साफ हो रहा है कि महिला ने बच्चे के साथ आत्महत्या की है। सभी पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना पहुंचा दी गई है लेकिन फिलहाल मां-बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने मां-बच्चे की फोटो सहित एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है। मुख्य अफसर थाना सदर फरीदकोट का नंबर- 75270-17022, थाना के मुंशी का नंबर-75270-17032 दिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस संबंधी कोई जानकारी हो तो थाने में संपर्क सकते हैं।

spot_img