कपूरथला: पंजाब में अपराध दिन-प्रतिदन बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों के मन में डर का माहौल है। इस कारण पुलिस ने सुरक्षा भी सख्त कर रखी है। इसी कड़ी में जालंधर-अमृतसर हाईवे के ढिलवां हाईटेक नाके पर एक युवक अपनी गाड़ी छोड़ भाग गया।
जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें से कुछ ऐसा निकला जिसे देख हर कोई हैरान था। दरअसल, पुलिस ने फॉर्च्यूनर से एक लाइसेंस 32 बोर का रिवाल्वर, तीन कारतूस व तीन खोल बरामद किए। पुलिस ने केस दर्ज कर गाड़ी व असलहा जब्त कर लिया है।
एसएचओ बलबीर सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के चलते वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान अमृतसर से एक नई फॉर्च्यूनर गाड़ी बिना नंबरी आती दिखाई दी। उसे रुकने का इशारा किया तो चालक फरार हो गया। हालांकि एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया।
तलाशी लेने के समय यह सब सामान बरामद हुआ। आरोपी हथियारों की रिन्यू की रसीद नहीं पेश कर पाया। इस कारण पुलिस ने बलराम शर्मा निवासी आनंद नगर, बटाला रोड अमृतसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।