दिल्ली (Exclusive): किसान आज केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में जंतर-मंतर पर भारी सुरक्षा के बीच एक आंदोलन शुरू करेंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नौ अगस्त तक अधिकतम 200 किसानों को प्रदर्शन की विशेष अनुमति दे दी है। लेकिन इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि आंदोलन से पहले खालिस्तानी आतंकी माहौल खराब करने के लिए बड़ी साजिश रच रहे हैं।
इतना ही नहीं सिख फ़ॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक ऑडियो जारी कर दिल्ली पुलिस को किसान आंदोलन दूर रहने की धमकी दी है। ऐसे में उसकी धमकी को देखते हुए तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पारा गई है। खुफिया विभाग ने सिख फ़ॉर जस्टिस को लेकर राजधानी में बड़ा अलर्ट जारी किया है। दरअसल आज से 200 किसानों का एक समूह पुलिस की सुरक्षा के साथ बसों में सिंघू सीमा से जंतर-मंतर आएगा और वहां पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 5 बजे तक विरोध प्रदर्शन करेगा।
गौरतलब है कि कृषि कानूनों की आग अभी भी किसानों में थमती नजर नहीं आ रही है। जहां एक तरफ किसान रोजाना सरहदों पर इन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है वही दूसरी तरफ सरकार अपने फैसले से टस से मस होती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में आज भी किसानों के के लिए बहुत बड़ा दिन है। मिली जानकारी के अनुसार आज किसान अपनी संसद जमाएंगे। किसान आंदोलन को आठ महीने होने को आए है लेकिन अभी भी किसान इस कानूनों को रद्द करवाने के लिए संघर्ष कर रहे है।