होशियारपुर: पंजाब बोर्ड की 8वीं की परीक्षाएं शुरू होने से पहले होशियारपुर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि होशियारपुर में 20 जुलाई तक धारा 144 लागू रहेगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयमैन द्वारा जारी पत्र के अनुसार, 8वीं के री-अपीयर एग्जाम 4 जुलाई से 15 जुलाई तक हैं।
इस दौरान निर्धारित परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर तक के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। ऐसा फैसला परीक्षाओं के दौरान होने वाली अप्रिय घटना को रोकने के लिए लिया गया है। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों के आसपास अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर भी पाबंदी रहेगी।