Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestइस तारीख को प्रिंसिपलों का दूसरा बैच ट्रेनिंग के...

इस तारीख को प्रिंसिपलों का दूसरा बैच ट्रेनिंग के लिए रवाना होगा सिंगापुर

चंडीगढ़ (TES): पंजाब की स्कूली शिक्षा को बेहद बनाने के लिए सीएम भगवंत की सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इसके लिए उन्होंने पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों को सिंगापुर ट्रेनिंग में भेजने का फैसला किया था। वहीं इसका एक बैच को सफलतापूर्वक ट्रेनिंग लेकर देश में लौट भी आया है। अब दूसरा बैच ट्रेनिंग के लिए जाने वाले हैं। इस संबंध ने स्कूल शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट किया है।

ट्वीट में कहीं ये बात

स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ट्वीट करते कहा कि सीएम मान का सपना है कि पंजाब की स्कूली शिक्षा वर्ल्ड क्लास बने। इसक लिए उन्होंने 6 से 10 फरवरी तक 36 प्रिंसिपलों के बैच को सिंगापुर में ट्रेनिंग के लिए भेजा था। ये सभी प्रिंसिपल सिंगापुर में “नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन” में विदेशी शिक्षा प्राप्त कर 11 फरवरी को पंजाब लौटे थे। वहीं अब विदेशी शिक्षा हासिल करने के लिए प्रिंसिपलों का दूसरा बैच 4 मार्च से 11 मार्च सिंगापुर जाएगा। इस दौरान पूरे 30 प्रिंसिपल विदेश जाकर ट्रेनिंग लेंगे।

 

 

spot_img