Thursday, July 24, 2025
HomeBreaking Newsपंजाब में आज से खुलेंगे स्कूल, इन कक्षाओं की...

पंजाब में आज से खुलेंगे स्कूल, इन कक्षाओं की पढ़ाई होगी शुरू

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में कोरोना वायरस के कारण है पिछले डेढ़ साल से बंद रहे स्कूल अब एक बार फिर खुलना शुरू हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज यानी 26 जुलाई से पंजाब के सभी स्कूल एक बार फिर से खुल जाएंगे। इस संबंध में हाल ही में पंजाब सरकार की तरफ से फैसला सुनाया गया था। हालांकि सरकार की तरफ से यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोलने का आदेश पहले ही दिया जा चुका है। इस खबर में यह बताना खास जरूरी है कि अभी दसवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएंगे इसी के साथ सरकार ने यह भी कहा है कि अगर आने वाले समय में स्थिति बेहतर रही तो 2 अगस्त से बाकी की कक्षाएं भी खोली जा सकती हैं।

फिलहाल ओके पंजाब में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामलों की बात करें तो रोजाना संक्रमित आंकड़ा कम हो रहा। इतना ही नहीं पंजाब में मौतों के सिलसिले में भी भारी गिरावट देखी गई है। ऐसे में बीते सप्ताह ही राज्य सरकार की तरफ से यह बड़ा फैसला सुनाया गया था।

spot_img