श्री मुक्तसर साहिब (Exclusive): पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच अब एक और स्कूल इस संक्रमण का निशाना बन गया। बड़ी खबर सामने आ रही है कि लंबी के अधीन पड़ते सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा की एक विद्यार्थी पॉजिटिव पाई गई है। छात्रा के पॉजिटिव आने के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं एक 11वीं कक्षा की एक विद्यार्थी भी पॉजिटिव आ गई। एक ही स्कूल की दो छात्राओं के पॉजिटिव आने के बाद सेहत विभाग की तरफ से सैंपलिंग को तेज कर दिया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्कूल खुलने के बाद पंजाब में छात्र वर्ग इस वायरस की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। पॉजिटिव मामलों के बढ़ने से एक बार फिर से राज्य की स्थिति पहले जैसी होने का खतरा मंडराने लगा है। फिलहाल सेहत विभाग की तरफ से विद्यार्थियों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं।