जालंधर Exclusive: पंजाब से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जालंधर में एक बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया, जिसके बाद से हलचल मच गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिवार ने स्कूल पर लगाए लापरवाही के आरोप
मामला निजातम नगर के पास स्थित सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल का है। बस्ती शेख के अधीन आने वाले तेज मोहन नगर का रहने वाले 15 वर्षीय युवराज कुमार मंगलवार सुबह से लापता है। पीड़ित परिवार ने स्कूल पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
बुधवार को जब बच्चा नहीं मिला तो दोपहर के समय परिवार ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया। उन्होंने स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पिता विनोद भाटिया ने बताया कि उनका बच्चा रोजाना की तरह स्कूल गया था।
टीचर ने उसे फीस लाने के लिए घर भेजा था, तभी से वह लापता है। इसके लिए स्कूल जिम्मेदार है। उन्हें बच्चे को अकेले घर नहीं भेजना चाहिए था। एएसआइ सतपाल सिंह का कहना है कहा कि शिकायत मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है।