Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestश्री हरिमंदिर साहिब के लंगर की सूखी रोटियों से...

श्री हरिमंदिर साहिब के लंगर की सूखी रोटियों से घोटाला, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में SGPC

अमृतसर: श्री हरिमंदिर साहिब में लंगर की सूखी और जूठी रोटियों से घोटाले का मामला सामने आया है। यही नहीं, एसजीपीसी के फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा की गई जांच के बाद बची सामग्री और धान आदि की बिक्री में 62 लाख रुपये की गड़बड़ी की बात भी सामने आई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

बता दें कि अप्रैल 2019 से दिसंबर 2022 तक सूखी व जूठी रोटियों की नीलामी करके करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है। हालांकि मामला सामने आते ही दो स्टोर कीपरों को निलंबित कर दिया गया। अब इस मामले में अन्य अधिकारियों के नाम भी सामने रहे हैं। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

कैसे हुआ घोटाला?
दरअसल, श्री हरिमंदिर साहिब के लंगर में बची हुई रोटियों को एक जगह स्टोर कर लिया जाता था। इसके बाद तय शर्तों को नजरअंदाज कर बची हुई रोटियों के टेंडर दिए गए और फिर रकम को ज्यादा बताकर पैसे हड़प लिए गए।

spot_img