

सावन का पवित्र महीना इस बार 59 दिनों का होगा। यह संयोग 19 साल बाद आया है। वहीं, सावन में लोग भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह की पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता है कि सावन के महीने में भोलेनाथ भी भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं लेकिन क्या आप बताना चाहते हैं कि भगवान शिव की पूजा करते समय वास्तु से जुड़ी कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। अगर आप ये गलतियां करते हैं तो महादेव नाराज हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये गलतियां…
शिवलिंग न चढ़ाएं ये फूल
तुलसी, केतकी, चंपा, केवड़ा, कमल का फूल शिवलिंग पर नहीं चढ़ाने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं। इसकी जगह भगवान शिव को बेलपत्र, भांग व धतूरा आदि चढ़ाएं।
शिवलिंग का अभिषेक
पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव ने शंखचूर नामक राक्षस का अंत किया था इसलिए भोलेनाथ की पूजा में शंख का रखना वर्जित माना गया है।
बेलपत्र का रखें ध्यान
शिवलिंग पर टूटे या कटी-फटी बेलपत्र ना चढ़ाएं। साथ ही ध्यान रखें कि बेलपत्र में तीन पत्र पूरे हों।
हल्दी ना चढ़ाएं
भगवान शिव को हल्दी ना चढ़ाएं लेकिन आप पीला चंदन, सिंदूर व रोली चढ़ा सकते हैं।
टूटा अक्षत
पूजा के समय ध्यान रखें की थाली में टूटे हुए अक्षत यानि चावल ना हों क्योंकि यह अपूर्णता का प्रतीक होता है।