नई दिल्ली (TES): आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने बीते दिन (9 मार्च को) दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के.सक्सेना नेतृत्व में मंत्री पद की शपथ ली। ऐसे में आज (10 मार्च को) उन्होंने अपने-अपेन विभागों का कार्यभार संभाल लिया है।
दोनों मंत्रियों को मिले ये विभाग
जहां आतिशी को शिक्षा, लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), विद्युत और पर्यटन विभाग का कार्यभार सौंपा गया। वहीं सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई। बता दें, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे देने के बाद मंत्रिमंडल में दो पद खाली थे, जिसे अब भर लिया गया है।
नवनियुक्त मंत्री आतिशी ने कहीं ये बात
अपने पद का कार्यभार संभालते हुए आतिशी ने कहा कि हम दिल्लीवासियों की भलाई के लिए काम करेंगे। मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और पूरी आप पार्टी शुरू से सच्चाई की लड़ाई लड़ रही है। वे आगे भी इसी तरह सच्चाई के रास्ते पर ही चलेगी। फिर चाहे भले ही वो (बीजेपी) हमारे नेताओं को जेल करवा दें।
जानकारी के लिए बता दें, मनीष सिसोदिया को CBI ने दिल्ली आबकारी नीति (जिसे वापस ले लिया गया है) के तहत कथित अनियमितताओं केस में जेल कर दी थी। वे 26 फरवरी से जेल में कैद हैं। दूसरी ओर 30 मई 2022 को ईडी ने कथित धन शोधन के केस में सत्यैंद्र जैन की गिरफ्तारी की थी। ऐसे में दोनों ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब उन पदों के लिए सौरभ भारद्वाज और आतिशी को चुना गया। बता दें, इस समय मनीष सिसोदिया और सत्यैंद्र जैन तिहाड़ जेल में अपनी सजा काट रहे हैं।