

श्री मुक्तसर साहिब (Exclusive): पंजाब से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। श्री मुक्तसर साहिब के संगतपुरा बस्ती में एक युवक की सरेबाजार बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय हैप्पी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, हैप्पी की पड़ोस में रहने वाले निहंग से मामूली कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसने नौजवान पर तेजधार हथियार से वार किया।
उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक गार्मेंट्स की दुकान पर काम करता था।