

मुंबईः 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) का आगाज 11 अगस्त से होगा लेकिन फेस्टिवल नामांकन की घोषणा हो गई है। अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा दंगल, पटाखा, फोटोग्राफ, पगलैट, लव हॉस्टल और कथल जैसी कई सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं। वहीं, अब सान्या को फिल्म ‘कथल’ के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।
उन्होंने फिल्म में एक महिला पुलिसकर्मी, इंस्पेक्टर महिमा बसोर की भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि शाहरुख खान अभिनीत जवान के अलावा, सान्या के पास विक्की कौशल के साथ सैम बहादुर और एमआरएस भी हैं।