

मुंबई (TES): बिग बॉस शो के फिनाले का अब हर किसी को इंतजार है। वहीं शो के सदस्य टीना दत्ता और शालीन भनोट के भी तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं प्रियंका चौधरी की टीना से अच्छी दोस्ती होने से शालीन भनोट मानो अकेले रह गए हैं।
वहीं मंडली के लोग भी शालीन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में परेशान हुए शालीन ने बिग बॉस से कहा कि वे अधिक चिंतित हो रहे हैं, जिसके चलते वे अब शो से बाहर जाना चाहते हैं। मगर बिग बॉस के समझाने पर वे थोड़ा शांत हो गए।
गुस्से से सलमान खान का चढ़ा पारा
वहीं शो के आखिरी में अपकमिंग एपिसोड की एक झलक में सलमान बीकेंड का वास होस्त करते दिखाई दिए। इसमें सलमान खान प्रियंका और टीना के बीच हुई बातों के बारे में बात करते हैं। टीना और सलमान में हुई बात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को देखते ही लोग टीना को ट्रोल करने लगे। बता दें, वीडियो में सलमान टीना से कहते हैं कि आपने प्रियंका से शालीन की कई बातें की हैं। टीना ने कहा कि शालीन ने मुझसे कई ऐसी चीजें मांगी हैं ना… जिसे सुन तू हिल जाएगी प्रियंका…।” इस बात को सुनते ही टीना का चेहरा मानो उतर सा जाता है।
फूट-फूटकर रोई टीना
इस बात को ना मानते हुए टीना सलमान से कहती है कि ऐसा नहीं था…। मगर गुस्से में आए सलमान टीना को आगे बोलने ही नहीं देते हैं और कहते हैं कि आपने कोई लिमिट रखी? सलमान खान की बात सुनते ही टीना फूट-फूटकर रोने लगती है। टीना रोते हुए कहती है कि मैं अब बस थक गई हूं, घर जाना चाहती हूं, सलमान सर अब मैं हर चीज से तंग हो गई हूं।
हर बात व चीज का ब्लेम मुझपर ही आ रहा है। बीते 3 सप्ताह से मैं लगातार सहती आ रही हूं। इसके बाद टीना रोते हुए हाथ जोड़ती और घर जाने के लिए प्रार्थना करती है।
यूजर कह रहें ये बातें
इस वीडियो के वायरल होते ही लोग टीना और सुंबुल तौकीर की एक साथ फोटो शेयर कर रहे हैं। यूजर इसे टीना के कर्मों का फल ही मान रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें, टीना और शालीन से परेशान हुई सुंबुल ने भी इसी तरह रोते हुए हाथ जोड़कर टीना से मांफी मांगी थी। साथ ही वहां से जाने को कहा।