Saturday, April 19, 2025
HomeLatestस्मार्ट फीचर वाले iPhone की शुरू हुई Sale, कीमत...

स्मार्ट फीचर वाले iPhone की शुरू हुई Sale, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली (Exclusive): अगर आप भी लेटेस्ट फीचर्स वाला आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो तैयार हो जाए। दरअसल, Infinix ने एक नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 8HD लॉन्च किया है।

बता दें कि इस नए स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। यह हैंडसेट क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी होल्ड और Timber Black कलर में लॉन्च किया गया है। फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन केवल 6299 रुपये पर मिल रहा है। इसी के साथ फिल्पकार्ट पर इस फोन पर 1600 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफर भी है। आप इसे 5669 रुपये में भी खरीद सकते हैं।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर 10% का बैंक ऑफर भी है, जिसमें Axis Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 630 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। साथ ही PNB Credit Card पर 10% का डिस्काउंट भी मिलेगा।

फीचर्स की बात करें तो Infinix Smart 8HD में 6GB RAM, UniSOC T606 प्रोसेसर और 64GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें 2TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगी। यह Android 13 Go पर इनफिक्स के XOS के साथ काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 6.6-inch HD+ डिस्प्ले, Magic Ring Dynamic Notch, बैकग्राउंड कॉल, फेस अनलॉक और चार्जिंग एनिमेशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

इस स्मार्टफोन में हाई रैम और स्टोरेज के अलावा एक्ट्रेक्टिव ऑफर्स भी मिलेंगे। Infinix Smart 8HD में 13MP dual AI कैमरे को यूज किया है। इसके साथ ही इसमें Quad-LED Ring Flash लाइट का इस्तेमाल भी किया गया है।

spot_img