Sunday, April 20, 2025
HomeLatestKulhad Pizza Couple के सहज अरोड़ा ने की खास...

Kulhad Pizza Couple के सहज अरोड़ा ने की खास अपील, बताया अपनी पत्नी का हाल

जालंधर (Exclusive): जालंधर के मशहूर Kulhad Pizza Couple लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई आपत्तिजनक वीडियो के कारण जहां कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनकी निंदा भी कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह उनका पब्लिकी स्टंट है।

वहीं, अब सहज अरोड़ा ने फेसबुक पेज पर अपनी पत्नी की हालत बताते हुए लोगों से एक खास अपील की है। दरअसल, सहज ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उनकी पत्नी डिप्रेशन में है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की वीडियो को आगे शेयर ना किया जाए और पुलिस को अपना काम करने दें।

सहज अरोड़ा ने लिखा, “पत्नी बहुत डिप्रेशन में है.. रब्ब दा वास्तां.. हम दोबारा सामाज में वापिस आ पाए, यह आपके सहारे के साथ ही हो सकता है, Spread Positivity”। इसके अलावा मीडिया और पब्लिक से अपील करते लिखा कि इन हालातों में मेरी हिम्मत नहीं पड़ती कि बार-बार वीडियो बनाकर पोस्ट करूं या इंटरव्यू दूं। किसी के दिए झूठे बयानों के कारण हमारी छवी को खराब ना करें।

पुलिस अपना काम कर रही है.. हमें राजिनामा के लिए फोर्स किया जा रहा है.. कुछ राजनीतिक प्रेशर के कारण हमनें मना कर दिया तो हमारे खिलाफ बयान बाजी की गई है। मेरे पास सारे सबूत है। आपके साथ के अलावा हमारे पास कोई राजनीतिक स्पोर्ट नहीं है। हमें इंसाफ दिलाने और इंटरनेट पर वीडियो को रोकने के लिए आपके साथ की जरूरत हैं।

गिरफ्तार लड़की की मासी ने लगाए गंभीर आरोप
गौरतलब है कि गिरफ्तार हुई लड़की की मासी का कहना है कि सहज अरोड़ा झूठ बोल रहा है और उसकी भांजी को फंसाने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि इस मामले में एक नेपाली लड़की को भी हिरासत में लिया गया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।

spot_img