Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestटीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस के पति का निधन, बाथरूम...

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस के पति का निधन, बाथरूम में मिला शव

मुंबई (TES): टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नीलू कोहली को तो हर कोई जानता होगा। वे अपनी दमदार एक्टिंग व हंसमुख नेचर से जानी जाती है। मगर इसके घर से एक दुखभरी खबर सामने आई है। बता दें, उनके पति हरमिंदर कोहली का अचानक निधन होने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

बाथरूम में मिला शव

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने गए थे। मगर वहां से आते ही उनके पति बाथरूम गए। वहां पर कुछ समय में ही अचानक उनकी मौत हो गई। परिवारवालों को जब वे बाथरूम में बेसुध अवस्था में मिले तो वे उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। मगर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।

एक्ट्रेस नीलू ने बताया

इस बारे में एक्ट्रेस नीलू ने बताया कि उनके पति हरमिंदर सिंह पूरी तरह से ठीक थे। बीती दोपहर गुरुद्वारे से घर वापिस आने पर वे बाथरूम में गए। वहां पर वे अचानक से गिर गए। एक्ट्रेस को इस बात की खबर न थी। मगर कुछ देर पति के वापस न आने पर उन्होंने पूरे घर में उन्हें ढूंढा। बाद में देखा कि वे बाथरूम में गिरे पड़े थे। एक्ट्रेस उन्हें अस्पताल ले गई, मगर वहां पहुंचने तक उनकी मौत हो चुकी थीय़

इन टॉप सीरियल में कर चुकी एक्टिंग

बात नीलू कोहली की करें तो वे बीते 2 दशक से अधिक समय से टीवी व बॉलीवुड में एक्टिंग कर रही है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘मेरे अंगने में’ शो से की थी।

एक चैनल के जरिए बेटी ने बताई खबर

बता दें, नीलू और हरमिंदर सिंह की एक बेटा और एक बेटी है। उनका बेटा मर्चेंट नेवी में है। वहीं जिस समय पिता की मृत्यु हुई उनकी बेटी घर पर नहीं थी। घर पहुंचकर उसे ये सब पता चला। इसके बाद बेटी साहिबा ने एक चैनेल के जरिए पिता के निधन की बात बताई। उसने कहा कि हां, ये सच है कि पापा का अचानक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार 2 दिन बाद किया जाएगा। असल में, नीलू और हरमिंदर के बेटे को घर आने में समय लगेगा। ऐसे में वे उनका इंतजार करके ही आगे की रस्में करेंगे। वहीं बेटी साहिबा ने बताया कि पिता की अचानक से मौत होने पर उनकी मां नीलू की हालत बेहद खराब है।

नीलू की दोस्त ने कही ये बात

वहीं एक्ट्रेस नीलू की दोस्त वंदना का कहना है कि हरमिंदर को डायबिटीज की शिकायत थी। मगर वे अपनी सेहत का खास ध्यान रखते थे। ऐसे में वे एकदम ठीक थे। मगर ये सब अचानक से ही हो गया। आगे उन्होंने बताया कि नीलू और हरमिंदर के बेटे के घर वापस आने पर भी पिता को अंतिम विदाई दी जाएगी।

spot_img