Thursday, February 20, 2025
HomeCity Newsजालंधर में भूतों का हंगामा ! सड़क पर आते...

जालंधर में भूतों का हंगामा ! सड़क पर आते जाते लोग भी रह गए हैरान

जालंधर  (Exclusive): Ghosts in Jalandhar जालंधर वैसे तो लोग अक्सर अपनी आवाज़ प्रशासन तक पहुंचाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं लेकिन यह शायद पहली बार हुआ होगा जब लोगों को भूत का सहारा लेना पड़ा। शहर में कई सड़कें टूटी हुई हैं जिनको लेकर लोगों ने रोष जताया।

रोष जताने के लिए टूटी सड़कों पर भूत की वेशभूषा में कुछ युवक एकत्र हुए तथा उन्होंने भूत के रूप में HMV College रोड पर नाटिका पेश की तथा प्रशासन तक सड़कों की हालत पहुंचाने की कशिश की।

दरअसल जालंधर शहर में कई इलाकों में अंडरगार्ऊंड पानी की पाईप डालने का का चल रहा है। पाईप डालने के लिए शहर की कई सड़कें खोदी गई हैं लेकिन उन्हें बनाया नहीं जा रहा है। जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शहर में लोगों को सतलुज दरिया के पानी को साफ करके घरों में सप्लाई करने वाला सरफेस  वाटर प्रोजेक्ट पिछले 2 साल से चल रहा है जिसके चलते शहर की करीब 30 किलोमीटर सड़कों को खोदा जा चुका है ।अब बरसाती सीजन शुरू होने जा रहा है और आगामी 2 महीने जालंधर में अच्छी खासी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।

अब सरफेस वाटर कंपनी ने शहर की कई सड़कों को खोदकर पाइप डालने का काम शुरू कर रखा है जिससे आने वाली बरसातों में सड़कों का बुरा हाल होने की संभावना है ।  माना जा रहा है कि जिस प्रकार इस प्रोजैक्ट  के चलते शहर की ज्यादातर सड़कों को अभी खोदा  जाना है उससे यह प्रोजैक्ट अभी शहर निवासियों को लंबे समय तक रुलाएगा ।

spot_img