जालंधर (EXClUSIVE): पंजाब के महानगर जालंधर में पुलिस व आम आदमी पार्टी के नेता में जबरदस्त हंगामे की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार, बीती रात अवतार नगर के आप नेता अमन भार्गव कैंप थाने किसी मामले की रिपोर्ट लिखवाने गए थे।
आप नेता का आरोप है कि इस दौरान थानेदार नशे में धुत था और उसने सभी से बदतमीजी की। जब वह थाने में पहुंचे तो उन्हें भी दबके मारे। इसके बाद थाने में दोनों के बीच जमकर हंगामा हुआ।
आप नेता अमन ने बताया कि वह वार्ड इंचार्ज है और बीती रात थानेदार नशे की हालत में सबसे बदतमीजी कर रहा था। यही नहीं थानेदार ने नेता से भी गलत व्यवहार किया।
सूचना मिलते ही अमन के समर्थकों ने देर रात ही थाने में हंगामा कर दिया। इसके बाद जिले के एसएचओ ने मामले को शांत करवाया और थानेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बताया जा रहा है कि थानेदार का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया और उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएचओ गगनदीप सिंह ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है और थानेदार के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।